तेरे बिन गोकुलकी गलिया सुनी लागे
मेरीभी बिनतीको सुनले गिरधारी मतवाले,
हे गिरधारी मतवाले सुन ले,(२)
हे मुरारी तू बिनती हमार सुन ले,
अपने भक्तो के जीवन से खार सुन ले
मेरेकान्हा तू सबकी फरियाद सुन ले,
अपने भक्तो के जीवन से खार सुनले
मैया यशोदा की आंखो का तारा,
तेरा ही फैला है जग में पसारा
अपने चरणों में मेरा प्रणाम लेले,(२)
अपने भक्तो के जीवन से खार सुन ले
सबका सहारा है बांके बिहारी,
चरणों में तेरे है अरजी हमारी,
सबके चेहरे पे अपनी मुस्कान दे दे,
अपने भक्तो के जीवन से खार सुनले
मन के मंदिरवा में तेरी ही मूरत,
अँखियो में रहती है तेरी ही सूरत
चाहे भक्ति में तू मेरी जान ले ले,
अपने भक्तो के जीवन से खार सुनले
पूजा में जानू ना भक्ति में जानू ना,
मई तो तेरा काना बस प्यार मांगू
बंसी वाले तू सबकी पुकार सुनले,
अपने भक्तो के जीवनसे खार सुनले
मेरे कान्हा तू सबकी पुकार सुन ले,
-कृष्ण भजन,
No comments:
Post a Comment