मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
पतवार के बिना ही, मेरी नाव चल रही है
हैरान है ज़माना, मंजिल भी मिल रही है
करता नहीं मैं कुछ भी, सब काम हो रहा है,
तुम साथ हो जो मेरे, किस चीज की कमी है
किसी और चीज की, अब दरकार ही नहीं है
तेरे साथ से गुलाम, अब गुलफाम हो रहा है,
मैं तो नहीं हूँ काबिल, तेरा पार कैसे पाऊं
टूटी हुयी वाणी से, गुणगान कैसे गाऊं
तेरी प्रेरणा से ही, सब ये कमाल हो रहा हैं,
मुझे हर कदम कदम पर, तूने दिया सहारा
मेरी ज़िन्दगी बदल दी, तूने करके एक इशारा
एहसान पे तेरा ये, एहसान हो रहा है,
तूफ़ान आंधियों में, तूने ही मुझको थामा
तुम कृष्ण बन के आए, मैं जब बना सुदामा
तेरे करम से अब ये, सरेआम हो रहा है,
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है,
Mera Apki Kripa Se Sab Kam ho Raha Hai
Jaya Kishori Bhajan Lyrics
હું તો આ ચાલી ભરવાને પાણી ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
છોડી પિયરીયું મારે જાવું સાસરીયે ,
તેમાં સરમ મને સાની ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
હવે પીયુજી વિના ઘડીએ ના ચાલે ,
વીતી જાશે આ જુવાની ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
ઇંગલા પિંગલા નો મારગ છોડી,
હું સુસમણા માર્ગ જવાની ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
ઉધમુધ કુવો બેની ગગનમંડલ માં,
એમાં અમૃત ભર્યું છે પાણી ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
અધળ પધળમાં ગુરુજી બિરાજે ,
એની પૂરી મળી છે એંધાણી ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
"દાસ સતાર" કહે ગુરું અનવર મળીયા ,
એવી વાતું બતાવી સાની સાની ,
મને બોલાવે સદગુરૂ જ્ઞાની ,
Hu To Aa Chali Bharva Pani Lyrics
Das Satar Bhajan Lyrics
एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो , लाड़ली श्री राधे |
माना की मैं पतित बहुत हूँ, (2)
तेरो पतित पावन है नाम , लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो , लाड़ली श्री राधे |
जो तुम मेरे अवगुण देखो, (2)
मत रखना कोई हिसाब, लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे |
चंद्रसखी भज बालकृष्ण छवि, (2)
तेरे चरणों में जाऊँ बलिहार, लाड़ली श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे |
एक नजर कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे,
भक्तों की झोली भर दो, लाड़ली श्री राधे,
श्री राधे श्री राधे, श्री राधे श्री राधे,
एक नज़र कृपा की कर दो, लाड़ली श्री राधे |
Ek Nazar Kripa Ki Kardo Lyrics
Jaya Kishori Bhajan Lyrics
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
कभी दुनिया से डरते थे,
छुप छुप याद करते थे,
लो अब परदा उठा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
कभी यह ख्याल था दुनिया,
हमें बदनाम कर देगी,
शर्म अब बेच खा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
दीवाने बन गए तेरे तो फिर,
दुनिया से क्या मतलब,
तेरी गलियो में आ बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
लगन तुमसे लगा बैठें,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
लगन तुमसे लगा बैठे,
जो होगा देखा जाएगा,
तुम्हे अपने बना बैठे,
जो होगा देखा जाएगा |
Lagan Tumse Laga Baithe Lyrics
Jaya Kishori Bhajan Lyrics
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है |
पखारो इनके चरणों को,
बहा कर प्रेम की गंगा,
बिछा दो अपनी पलकों को,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है |
तेरी आहट से है वाकिफ,
नहीं चेहरे की है दरकार,
बिना देखें ही कह देंगे,
लो आ गए है मेरे सरकार,
दुआओं का हुआ है असर,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है |
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध में राम आए है,
मेरे सरकार आए है,
लगे कुटिया भी दुल्हन सी,
अवध मे राम आए है,
सजा दो घर को गुलशन सा,
अवध मे राम आए है |
Saja Do Ghar Ko Gulsjan Sa Lyrics
Avadh Me Ram Aaye Hai Lyrics
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
तुम राम रूप में आना,
तुम राम रूप में आना
सीता साथ लेके , धनुष हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
तुम श्याम रूप में आना,
तुम श्याम रूप में आना,
राधा साथ लेके , मुरली हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
तुम शिव के रूप में आना,
तुम शिव के रूप में आना,
गौरा साथ लेके , डमरू हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
तुम विष्णु रूप में आना,
तुम विष्णु रूप में आना,
लक्ष्मी साथ लेके , चक्र हाथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
तुम गणपति रूप में आना,
तुम गणपति रूप में आना
रिद्धि साथ लेके , सिद्धि साथ लेके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
कभी राम बनके कभी श्याम बनके,
चले आना प्रभुजी चले आना |
Kabhi Ram Banake Kabhi Shyam Banake Lyrics
હે યમુનાના પાણી ગ્યાતા રે કાનાને જોયા
હે એની અમને લાગી માયા રે સુધબુધ ખોયા,
પીળા રે પીતાંબર પહેર્યા અમારા મનડાને હર્યા
અમારા કાળજ કોર્યા રે કાનાને જોયા
યમુનાના પાણી ગ્યાતા રે કાનાને જોયા,
ચાલ છે ચટકાળી તારી એના ઉપર જવું વારી
એવી ભમી ગઈ છે મતી મારી રે કાનાને જોયા
યમુનાના પાણી ગ્યાતા રે કાનાને જોયા,
તારો ચુડલો લઉં પેરી ભલે થાતું જગ વેરી
એવા જશોદાના લાલ લેરી રે કાનાને જોયા
એવા યમુનાના પાણી ગ્યાતા રે કાનાને જોયા
એની અમને લાગી માયા રે સુધબુધ ખોયા,
Yamuna Na Pani Gyata Lyrics